IPL 2019 KKR vs RCB: Virat Kohli takes a brilliant catch to remove Shubhman Gill | वनइंडिया हिंदी

2019-04-19 239

Virat Kohli takes a brilliant catch to remove Shubhman Gill, Shubman Gill tries to strike the ball over mid-off, but Virat Kohli just gets to the ball on time and takes a catch after juggling it for a couple of times.This after Virat Kohli’s knock of 100 runs from 58 ball helped RCB post 213/4 in 20 overs. Earlier, Moeen Ali’s innings of 66 runs from 28 ball had put RCB on course for a big total in this match.

पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर डेल स्टेन कोलकाता को तीसरा झटका दिया। स्टेन ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (9) को विराट के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने गिल का बेहतरीन कैच लपका। यहां से नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा ने पारी को संभालने की कोशिश की, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिस लिन को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।

#IPL2019 #ViratKohli #ViratKohlicatch #ShubhmanGill